
मेलबर्न टेस्ट : इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दी मात
मेलबर्न (एजेंसी)। एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने मेज़बान टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है, लेकिन इस जीत के साथ इंग्लैंड ने हार के लंबे सिलसिले को तोड़ते हुए स्कोर 3-1 कर दिया है।
टूटी हार की लंबी श्रृंखला
इंग्लैंड के लिए यह जीत कई मायनों में यादगार है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 14 साल और 11 महीने का लंबा इंतज़ार करना पड़ा। इससे पहले जनवरी 2011 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद से लगातार तीन एशेज दौरों (2013/14, 2017/18, और 2021/22) पर इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 18 मैचों के दबदबे पर भी ब्रेक लग गया है।
दिग्गजों के लिए खास उपलब्धि
यह जीत कप्तान बेन स्टोक्स और अनुभवी खिलाड़ी जो रूट के लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खास है। अपने लंबे करियर के बावजूद, इन दोनों खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले के दौरों पर इन्हें केवल हार या ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा था।
मैच का लेखा-जोखा:
टॉस: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: इंग्लिश गेंदबाजों के घातक स्पेल के सामने पूरी टीम मात्र 152 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की पहली पारी: जवाब में इंग्लैंड भी संघर्ष करता दिखा और 110 रन ही बना सका, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी और लक्ष्य: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर लड़खड़ाए और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए कुल 175 रन का लक्ष्य मिला।
नतीजा: इंग्लैंड ने जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत अपने नाम की।
















