बिज़नेस

चांदी के भाव में ऐतिहासिक उथल-पुथल : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद कीमतों में भारी गिरावट

नई दिल्ली (एजेंसी)। साल के अंत में चांदी के बाजार में जबरदस्त अस्थिरता देखने को मिल रही है। सोमवार को वायदा बाजार (MCX) में चांदी ने पहले तो ₹2,54,174 प्रति किलोग्राम का अपना अब तक का सबसे उच्चतम स्तर (All-time high) छू लिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद मुनाफावसूली के चलते इसमें ₹24,474 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद चांदी लुढ़ककर ₹2,29,700 के स्तर पर आ गई।

घरेलू सर्राफा बाजार का हाल

दिलचस्प बात यह है कि वायदा बाजार की इस भारी गिरावट का असर फिलहाल हाजिर (Physical) बाजार में नहीं दिखा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में खरीदारी का दबाव बना रहा, जिससे चांदी की कीमत ₹3,650 की बढ़त के साथ ₹2,40,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शुक्रवार को यही भाव ₹2,36,350 था। बाजार जानकारों का मानना है कि वैश्विक बाजार में आई कमजोरी का असर आने वाले दिनों में स्थानीय कीमतों पर भी पड़ सकता है।

गिरावट के पीछे के मुख्य कारण

वैश्विक गिरावट: अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) में चांदी का मार्च 2026 वायदा करीब 4.51% गिरकर 73.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो पहले 82.67 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था।

ट्रेडिंग फीस में वृद्धि: अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों द्वारा प्रति अनुबंध शुल्क (Contract Fee) को $20,000 से बढ़ाकर $25,000 कर दिया गया है। इस अतिरिक्त खर्च के डर से निवेशकों ने तेजी से अपनी चांदी बेचना (Profit Booking) शुरू कर दिया।

क्या 2026 में और बढ़ेंगे दाम? चीन की नई नीति का डर

अगले साल चांदी की कीमतों में फिर से आग लग सकती है। इसकी मुख्य वजह दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक देश चीन है। 1 जनवरी 2026 से चीन चांदी के निर्यात (Export) पर कड़े प्रतिबंध और नए लाइसेंसिंग नियम लागू करने जा रहा है। यदि चीन से चांदी की सप्लाई कम होती है, तो वैश्विक बाजार में इसकी भारी कमी हो जाएगी, जिससे कीमतें फिर से आसमान छू सकती हैं।

एलन मस्क ने जताई चिंता

चांदी की इन बढ़ती कीमतों ने उद्योग जगत को भी परेशानी में डाल दिया है। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने ‘X’ पर इस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे चिंताजनक बताया। चूंकि चांदी का उपयोग सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और कई औद्योगिक उपकरणों में प्रमुखता से होता है, इसलिए इसकी ऊंची कीमतों से उत्पादन लागत बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button