
क्या टीम इंडिया आज रचेगी इतिहास? आखिरी टी20 में क्लीन स्वीप पर नज़रें
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज समापन होने जा रहा है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक सीरीज के सभी चारों मैच जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली है। आज टीम इंडिया का लक्ष्य श्रीलंका को धूल चटाकर पहली बार पांच मैचों की सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ करने का होगा।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
तिरुवनंतपुरम में यह इस सीरीज का लगातार तीसरा मैच है। पिछले दो मैचों के आंकड़ों को देखें तो यहाँ की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई है:
बल्लेबाजों का दबदबा: पिछले मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 412 रन बनाए थे, जिससे साफ है कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही है।
गेंदबाजों के लिए चुनौती: हालांकि शुरुआती ओवरों में रेणुका सिंह जैसे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होगी।
टॉस की भूमिका: इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान रहा है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
पिछले प्रदर्शन पर एक नज़र
भारत ने तिरुवनंतपुरम में अब तक शानदार खेल दिखाया है:
तीसरे मैच में: रेणुका सिंह ठाकुर (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम महज 112 रन पर सिमट गई थी, जिसे शेफाली वर्मा की 79 रनों की पारी की मदद से भारत ने आसानी से जीत लिया।
चौथे मैच में: भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टी20 क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है।
















