पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : शिक्षक राजेश साहू के घर अब सूरज की रोशनी से हो रही बचत

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित संजय नगर के रहने वाले शिक्षक राजेश साहू के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना खुशहाली का नया जरिया बन गई है। कभी भारी-भरकम बिजली बिलों से परेशान रहने वाले राजेश का घर अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा है।
कैसे मिली योजना की जानकारी?
राजेश साहू ने बताया कि उन्हें इस योजना के बारे में सबसे पहले सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए पता चला। योजना में रुचि जागने पर उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर जाकर इसकी पूरी प्रक्रिया समझी। पर्यावरण और जेब, दोनों के लिए फायदेमंद समझते हुए उन्होंने बिना देर किए अपने घर की छत पर 3 किलोवाट (kW) का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने का फैसला किया।
योजना के मुख्य लाभ: सब्सिडी और आसान किस्तें
राजेश के अनुसार, सरकार की इस योजना ने आर्थिक बोझ को काफी कम कर दिया है। उन्हें इस सिस्टम के लिए न केवल आकर्षक सरकारी सब्सिडी मिली, बल्कि बाकी की राशि का भुगतान करने के लिए सुलभ किस्तों (EMI) की सुविधा भी प्रदान की गई। इससे एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए सोलर प्लांट लगवाना बेहद आसान हो गया।
अब बिजली बिल की कोई चिंता नहीं
सोलर पैनल लगने के बाद से राजेश साहू के जीवन में बड़ा बदलाव आया है:
शून्य बिजली बिल: अब उन्हें हर महीने आने वाले महंगे बिजली बिल से स्थायी राहत मिल गई है।
पर्यावरण संरक्षण: सौर ऊर्जा का उपयोग कर वे प्रकृति को बचाने में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
आर्थिक बचत: बिजली पर होने वाले खर्च की बचत अब परिवार की अन्य जरूरतों में काम आ रही है।
“यह योजना मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए महंगाई के इस दौर में किसी वरदान से कम नहीं है। मैं इस जनहितैषी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।” – राजेश साहू, शिक्षक
क्या आप भी अपने घर का बिजली बिल कम करना चाहते हैं? आप भी पीएम सूर्यघर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और सौर ऊर्जा को अपना सकते हैं।















