खेल

बेन स्टोक्स रचने जा रहे हैं इतिहास, बॉब विलिस का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर

स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब पहुँच गए हैं। खेल के दूसरे दिन का अंत होने तक, स्टोक्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से न केवल टीम को सफलता दिलाई, बल्कि एक ऐतिहासिक कीर्तिमान की बराबरी भी कर ली है।

मैच का ताज़ा हाल

मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड ने ठोस बल्लेबाजी करते हुए 384 रन बनाए। जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के अंत तक 2 विकेट खोकर 166 रन जोड़ लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि गिरे हुए दोनों विकेट कप्तान बेन स्टोक्स के खाते में गए हैं।

दिग्गज बॉब विलिस की बराबरी

इन दो विकेटों के साथ ही स्टोक्स अब इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुँच गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बॉब विलिस के 77 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

कप्तान के तौर पर आंकड़े:

मैच: 42 टेस्ट (2020 से अब तक)

कुल विकेट: 77

विशेष उपलब्धि: कप्तान रहते हुए 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा।

इतिहास रचने के लिए चाहिए मात्र 1 विकेट

बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का सबसे सफल विकेट लेने वाला कप्तान बनने के लिए अब केवल एक और विकेट की दरकार है। वर्तमान मैच की स्थिति को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के अभी 8 विकेट गिरने शेष हैं और इसके बाद दूसरी पारी का खेल भी बाकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button