स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से छत्तीसगढ़ के युवा गढ़ेंगे ‘विकसित भारत’ का भविष्य : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद को वैश्विक स्तर पर भारतीय सनातन संस्कृति और अध्यात्म का ध्वजवाहक बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित ‘सेंड ऑफ सेरेमनी’ (विदाई समारोह) के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने जा रहे छत्तीसगढ़ के दल का उत्साहवर्धन किया।
रायपुर से स्वामी जी का गहरा नाता
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का विषय है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण समय रायपुर में व्यतीत किया। उन्होंने बूढ़ा तालाब और डे-भवन जैसे स्थलों का उल्लेख करते हुए बताया कि ये स्थान आज भी युवाओं को ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करते हैं।
राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की धमक
इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभाशाली युवा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि:
45 युवा ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का हिस्सा बनेंगे।
29 प्रतिभागी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की लोक कला और लोकगीतों की महक बिखेरेंगे।
1 युवा ‘डिजाइन फॉर भारत’ ट्रैक के लिए चयनित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और युवा नेतृत्व को देश के सामने प्रदर्शित करने का एक स्वर्णिम अवसर है।
महत्वपूर्ण कार्यक्रम और मुलाकातें
छत्तीसगढ़ का यह दल 9 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगा, जहाँ वे विभिन्न राज्यों के युवाओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम की प्रमुख कड़ियाँ इस प्रकार हैं:
11 जनवरी: युवा प्रतिभागी इसरो (ISRO) के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से संवाद कर उनके अंतरिक्ष अनुभवों से प्रेरणा लेंगे।
12 जनवरी: ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इन युवा लीडर्स को संबोधित करेंगे।
“उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” — मुख्यमंत्री ने स्वामी जी के इस मंत्र को दोहराते हुए युवाओं से राष्ट्र शक्ति बनने का आह्वान किया।
युवाओं का नेतृत्व और सरकारी प्रयास
समारोह में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर क्षेत्र में युवा नेतृत्व को आगे लाना है। उन्होंने प्रदेश में विकासखंड स्तर से राज्य स्तर तक सफल युवा महोत्सवों के आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी चयनित प्रतिभागियों को उनकी किट प्रदान की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर और खेल विभाग के सचिव यशवंत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
















