रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ तीन तस्कर धरे गए

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के काले कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गोबराबनवापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तर्री शमशान घाट के समीप की गई।
मामले का विवरण
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार के जरिए नशीली दवाओं की खेप खपाने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 710 नशीली निट्राजेपम (Nitrazepam) टैबलेट्स बरामद हुईं।
जब्त किया गया सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से न केवल प्रतिबंधित दवाएं, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी जब्त की है:
नशीली दवाएं: 710 नग निट्राजेपम टैबलेट।
वाहन: तस्करी में उपयोग की गई मारुति स्विफ्ट डिजायर कार।
नकदी: दवा की बिक्री से प्राप्त कैश।
बरामद की गई दवाओं और कार की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई
पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोबराबनवापारा में नारकोटिक एक्ट (NDPS) की धारा 21(बी) के तहत अपराध क्रमांक 11/26 दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन नशीली दवाओं का स्रोत क्या था और इसे शहर के किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था।
















