छत्तीसगढ़ में प्रगति की नई उड़ान : मुख्यमंत्री साय ने बालोद को दी करोड़ों की सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के युवाओं और नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। बालोद जिले के गुंडरदेही में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने 233 करोड़ रुपये की लागत वाले कुल 103 विकास कार्यों की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। इसमें 163.88 करोड़ रुपये के नए कार्यों का भूमिपूजन और 69.82 करोड़ रुपये के पूर्ण हो चुके कार्यों का जनता को समर्पण शामिल है।
बुनियादी ढांचे और रोजगार पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने गुंडरदेही के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
सामुदायिक भवन: सर्वसुविधायुक्त भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की मंजूरी।
वार्ड विकास: प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों हेतु 1-1 करोड़ रुपये का प्रावधान।
व्यावसायिक परिसर: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 करोड़ की लागत से बनने वाला बिजनेस कॉम्प्लेक्स, जिससे स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये निर्माण कार्य केवल ईंट-पत्थर की इमारतें नहीं हैं, बल्कि ये प्रदेश की आर्थिक उन्नति और सुगम आवागमन के नए रास्ते हैं।
जनहितकारी योजनाओं से सशक्त होता छत्तीसगढ़
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साय ने केंद्र और राज्य सरकार की साझा प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है:
महिला सशक्तिकरण: ‘महतारी वंदन योजना’ के जरिए महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
श्रमिक कल्याण: तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि और ‘चरण पादुका योजना’ की दोबारा शुरुआत से वनवासियों को सीधा लाभ मिल रहा है।
सांस्कृतिक जुड़ाव: ‘रामलला दर्शन योजना’ के माध्यम से नागरिकों को अपनी जड़ों और विरासत से जोड़ा जा रहा है।
शांति और सुरक्षा: पुनर्वास नीति के सफल क्रियान्वयन से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा कम हुई है और बस्तर जैसे इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी सुविधाएं पहुँच रही हैं।
युवा शक्ति और विरासत का सम्मान
स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राज्य के 25वें वर्ष (रजत जयंती) का जिक्र करते हुए रायपुर में बन रहे ‘डिजिटल आदिवासी संग्रहालय’ को प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी देन बताया, जहाँ जनजातीय नायकों के इतिहास को सहेजा जाएगा।
कार्यक्रम की झलकियां
सांसद भोजराज नाग ने भी बस्तर में लौटती शांति और विकास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का लड्डुओं से तौलकर भव्य स्वागत किया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, सामग्री और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित भारी संख्या में जन प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे।
















