
वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल : विराट कोहली फिर बन सकते हैं दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, रोहित को लग सकता है झटका
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस जीत के साथ ही आईसीसी (ICC) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ताजा प्रदर्शन के आधार पर विराट कोहली एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने की दहलीज पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा को अपनी बादशाहत गंवानी पड़ सकती है।
रेटिंग पॉइंट्स का गणित: कोहली की लंबी छलांग
दिसंबर 2025 में जारी आखिरी रैंकिंग के अनुसार, रोहित शर्मा 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर थे, वहीं विराट कोहली 773 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज थे। दोनों के बीच महज 8 अंकों का फासला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में प्रदर्शन ने इस समीकरण को पूरी तरह बदल दिया है:
विराट कोहली: इन्होंने 91 गेंदों में शानदार 93 रन बनाए। भले ही वे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने उन्हें रेटिंग अंकों में भारी उछाल दिलाने का काम किया है।
रोहित शर्मा: कप्तान रोहित ने 29 गेंदों पर 26 रनों की आक्रामक शुरुआत तो की, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
रोहित को दोहरी मार: डेरिल मिचेल भी रेस में आगे
रोहित शर्मा के लिए चिंता की बात सिर्फ कोहली नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी हैं। मिचेल ने पहले वनडे में 84 रनों की जुझारू पारी खेली। पुरानी रैंकिंग में मिचेल 766 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को जब आईसीसी अपनी नई लिस्ट जारी करेगी, तो रोहित शर्मा पहले से सीधे तीसरे स्थान पर खिसक सकते हैं और मिचेल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं।
बुधवार को होगी आधिकारिक घोषणा
आईसीसी अपनी साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट बुधवार (14 जनवरी) को जारी कर सकती है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच भी खेला जाना है। हालांकि, दूसरे मैच के आंकड़े अगली रैंकिंग में जुड़ेंगे, लेकिन बुधवार की सुबह आने वाली लिस्ट भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी ला सकती है क्योंकि “किंग कोहली” एक बार फिर वनडे क्रिकेट के सिंहासन पर बैठ सकते हैं।
















