छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है कर्मा महोत्सव : मुख्यमंत्री साय

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय परंपराओं को जीवंत रखने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से परिचित कराने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले के चुनगुड़ी में भव्य कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शिरकत की और स्पष्ट किया कि कर्मा केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और सामाजिक समरसता का उत्सव है।
प्रमुख घोषणाएं और विकास की सौगात
मुख्यमंत्री ने इस सांस्कृतिक मंच से जिले को 172.51 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उपहार दिया। क्षेत्र के युवाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए उन्होंने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
चुनगुड़ी स्कूल मैदान को सर्वसुविधायुक्त मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।
नगर पंचायत भटगांव के चहुंमुखी विकास के लिए एक करोड़ रुपये की विशेष निधि स्वीकृत की गई।
लोक कला का अद्भुत संगम
महोत्सव के दौरान सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों (सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़) से आए 33 कर्मा दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने जब मांदर की थाप पर थिरकना शुरू किया, तो पूरा वातावरण लोक संस्कृति के रंगों में सराबोर हो गया।
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ही नहीं लिया, बल्कि शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रदर्शनी स्टॉलों का भी अवलोकन किया:
सशक्तिकरण: महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित 6 ‘रेडी-टू-ईट’ इकाइयों का शुभारंभ किया।
आर्थिक सहायता: महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन, बीमा क्लेम की राशि और छत्तीसगढ़ महिला कोष से ऋण वितरित किए।
आवास: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए घर की चाबियां सौंपीं।
सम्मान: कुपोषण दूर करने के कार्य में जुटी महिलाओं को मुख्यमंत्री ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस गरिमामयी आयोजन में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री चिंतामणि महाराज सहित क्षेत्रीय विधायक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
















