
गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट के मैदान में दिखेगा ‘बार और बेंच’ का अनूठा तालमेल
रायपुर। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में एक विशेष खेल आयोजन होने जा रहा है। आगामी 26 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच एक भव्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य न्यायिक जगत के इन दो महत्वपूर्ण स्तंभों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और सम्मान की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करना है।
खेल से बढ़ेगी आत्मीयता
यह मैच केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि ‘बार और बेंच’ के बीच के अटूट संबंधों का प्रतीक है। स्वस्थ न्यायिक प्रणाली के लिए अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों के बीच बेहतर सामंजस्य अनिवार्य है। खेल के मैदान पर अनौपचारिक मेल-मिलाप से कोर्ट के कार्यबोझ से इतर दोनों पक्षों को एक-दूसरे को समझने और आत्मीयता बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
अनुशासन और टीम भावना का संदेश
जिला अधिवक्ता संघ के सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव, अधिवक्ता परशराम कश्यप के अनुसार:
“इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यह न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच संवाद का एक सकारात्मक मंच साबित होगा।”
संघ के पदाधिकारियों ने शहर के समस्त प्रबुद्धजनों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आमंत्रित किया है।
रायपुर की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का जोश: भव्य साइकिल रैली
गणतंत्र दिवस के उल्लास के बीच शनिवार को रायपुर में एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) ने ‘स्पोर्ट्स एंथुसियास्टिक एसोसिएशन ऑफ रायपुर’ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रतिभागी: बड़ी संख्या में आम नागरिकों के साथ भारतीय सेना के जांबाज जवान भी रैली में शामिल हुए।
मार्ग: रैली रायपुर के करेंसी टॉवर चौक से शुरू हुई और लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर नया रायपुर स्थित सेंध झील पर समाप्त हुई।
माहौल: पूरी रैली के दौरान देशभक्ति के नारों ने शहर के वातावरण को जोश और गौरव से भर दिया।
















