बस्तर शक्तिपीठ में बड़ी सेंध : मां दंतेश्वरी और मां काली के कीमती आभूषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ नकाबपोश

जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर परिसर में बीती रात एक शातिर चोर ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए लाखों रुपये के जेवर और मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी में मां काली का स्वर्ण हार और मां दंतेश्वरी के विग्रह से सोने के लॉकेट वाला चांदी का हार चोरी हो गया है। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना का विवरण और चोरी का सामान
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश शख्स हाथ में लोहे की रॉड लिए मंदिर के भीतर दाखिल होता दिख रहा है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि चोरी हुए सामानों में मुख्य रूप से शामिल हैं:
स्वर्ण हार: राजपरिवार द्वारा वर्ष 2024 में मां काली को अर्पित किया गया हार (कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपये)।
रजत हार: मां दंतेश्वरी का चांदी का हार जिसमें सोने का लॉकेट जड़ा था।
पीतल की मूर्तियां: मंदिर से देवी-देवताओं की 3 प्राचीन पीतल की मूर्तियां भी गायब हैं।
सुबह हुआ वारदात का खुलासा
चोरी का पता आज सुबह तब चला जब पुजारी उदय पाणिग्राही मंदिर के कपाट खोलने पहुंचे। मुख्य द्वार का ताला टूटा देख उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (SP) शलभ सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, मंदिर की सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात रहते हैं, इसके बावजूद चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसने में कामयाब रहा। बस्तर के इस सबसे प्रमुख मंदिर में हुई चोरी की खबर से स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इतने संवेदनशील और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होना चिंता का विषय है।
वर्तमान स्थिति: पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पुष्टि की है कि फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
















