रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक : कैदी के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड ने मीटिंग रूम में बनाया वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली रायपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों के घेरे में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती जेल के भीतर अपने कैदी बॉयफ्रेंड के साथ मुलाकात करती नजर आ रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि युवती न केवल प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल लेकर दाखिल हुई, बल्कि उसने वहां वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक भी कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, तारकेश्वर नामक एक कैदी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके जन्मदिन के अवसर पर उसकी गर्लफ्रेंड उससे मिलने पहुंची थी। जेल के ‘मुलाकात कक्ष’ (Meeting Room) में जहां कांच की दीवार के आर-पार फोन के माध्यम से बातचीत होती है, वहां युवती ने अपना मोबाइल निकाला और पूरी घटना को रिकॉर्ड किया।
वीडियो के मुख्य अंश:
युवती वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक नजर आ रही है।
उसने अपनी उदासी जाहिर करते हुए कहा कि वह जेल के बाहर साथ न होने के कारण दुखी है, लेकिन उससे मिलने आई है।
वीडियो में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मोबाइल का बेखौफ इस्तेमाल साफ दिख रहा है।
सुरक्षा इंतजामों पर खड़े हुए गंभीर सवाल
जेल नियमों के मुताबिक, मुलाकात कक्ष के भीतर मोबाइल फोन, कैमरा या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह वर्जित है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि:
जेल के मुख्य द्वारों पर तैनात प्रहरियों ने युवती की तलाशी सही ढंग से क्यों नहीं ली?
क्या जेल प्रशासन की नाक के नीचे नियमों का उल्लंघन मिलीभगत से हो रहा है?
हाई-सिक्योरिटी वाली जगह पर इस तरह की लापरवाही क्या किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है?
फिलहाल, इस मामले में जेल विभाग के आला अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है। यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैदी तारकेश्वर किस अपराध के सिलसिले में सजा काट रहा है।
















