छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन का 60 प्रतिशत कवरेज होने पर प्रसन्नता व्यक्त की
प्रधानमंत्री ने कहा, यह एक शानदार उपलब्धि है और इससे कई जिंदगियां सशक्त होंगी
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शनों का 60 प्रतिशत कवरेज होने पर अपनी खुशी व्यक्त की है और कहा कि यह एक शानदार उपलब्धि है और इससे कई जिंदगियां सशक्त होंगी। श्री मोदी ने यह भी कहा कि हम आने वाले समय में इस कवरेज को और भी तेज गति से बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किए गए एक ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“यह एक शानदार उपलब्धि है और इससे कई जिंदगियां सशक्त होंगी। हम आने वाले समय में ज्यादा तेज गति से इस कवरेज को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”