टॉप न्यूज़देश-विदेश
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर अब लगा NSA… बिहार के बाद तमिलनाडु पुलिस ने कसा शिकंजा
बिहार के बाद तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप शिकंजा कस दिया है। फर्जी वीडियो केस मामले में यूट्यूबर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, ईडी ने बिहार के गैंगस्टर अखिलेश यादव की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। जबकि चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने एमएलसी चुनाव में अफाक अहमद को जीत दिला दी।
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगा NSA कानून
फर्जी वीडियो केस मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलानाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) के तहत केस दर्ज किया है। बिहार के बाद तमिलनाडु पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। मनीष कश्यप को फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में तमिलनाडु की पुलिस उन्हें चेन्नई ले गई। उन पर आरोप है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो शेयर किए थे। तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों पर हमले के नकली वीडियो प्रसारित करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब एनएसए की धाराएं लगा दी गई हैं।