22 से राजपूत क्षत्रिय समाज का 59वाँ दो दिवसीय महाधिवेशन राजिम में
कांकेर/दसपुर। राजपूत क्षत्रिय समाज पंक्र.1282 रहटादाह का दो दिवसीय 59वाँ महाधिवेशन भगवान श्री राजीव लोचन के पवित्र प्रांगन में राजिम में 22 अप्रैल से होगा। कार्यक्रम के संर्दभ में चर्चा करते हुए कांकेर उपसमिति के सचिव राजेन्द्र सिंह राजपूत एवं मिडिया प्रभारी डॉ. मिलाप सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा जिसमें प्रथम दिवस 22 अप्रैल शनिवार को पंजीयन एवं कूपन वितरण प्रातः 8 बजे से अधिवेशन स्थल में किया जायेगा। महाराणा प्रताप ज्योति रथयात्रा का स्वागत सुबह 11 बजे, ध्वजारोहण से अधिवेशन उद्घाटन दोपहर 11.30 बजे, शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे अधिवेशन स्थल से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी, केन्द्रीय पदाधिकारियों का स्वागत, संयोजक का स्वागत भाषण, महासभा के सम्माननीय अध्यक्ष का उद्बोधन, अतिथियों का उद्बोधन स्मृति चिन्ह भेंट, वार्षिक पत्रिका शौर्य-2023 का विमोचनद भी किया जायेगा। वही उपसमितियों के सचिवों का प्रतिवेदन, जोन के वरिष्ठजनों का सम्मान व सांस्कृतिक एवं कला परिषद् द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8.00 बजे से होगा। द्वितीय दिवस 23 अप्रैल रविवार को रंगोली, मेहंदी, पुष्प सज्जा, आरती की थाल सजाव प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से होगा। खुला मंच महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा भी होगा। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, अतिथियों का उद्बोधन स्मृति चिन्ह भेंट, रंगोली मेहंदी एवं अन्य प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी अतिथियों की उपस्थिति में किया जायेगा। सहसंयोजक द्वारा आभार प्रदर्शन जोन प्रभारी द्वारा साधुवाद ध्वजा-अवरोहण के साथ अधिवेशन समापन की घोषणा किया जायेगा।