जामगांव एम के हर्बल मेडिस्नल प्लांट की उत्पादन इकाई जून में करें प्रारंभ कलेक्टर
80 कुम्हार या मिट्टी कला के लिये इच्छुक युवकों को शीघ्र सोनपूर ग्लेजिंग यूनिट में दी जाएगी ट्रेनिंग
अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप होगा पाटन का नवीन स्विमिंग पूल
पशु आहार , तेल पेराई व नर्सरी जैसे उद्यम स्थापित होते दिखेंगे फूंडा के रिपा सेंटर में
दुर्ग 20 अपै्रल 2023 /आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा पाटन विकास खण्ड क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। जहां उन्होंने जामगांव एम में हर्बल मेडिस्नल प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को प्लांट के बचे हुए कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्लांट की उत्पादन इकाई को जून से प्रारंभ करने की बात भी कही और बीमारियों के निदान के लिए विशिष्ट गुण रखने वाले पौधे का चयन करने की सलाह दी। इसके बाद वो सोनपुर के ग्लेजिंग यूनिट पहुंचे जिसका निर्माण कार्य लगभग अपने अंतिम पढ़ाव पर है। यहां की सभी मशीने स्थापित की जा चूकि हैं, जिसमें शीघ्र ही 80 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्लेजिंग यूनिट में लगी आधुनिक मशीनों की मद्द से मिट्टी के पात्र तैयार किये जाएंगे । जिसमंे कुम्हार के साथ-साथ अन्य युवा जो कि मिट्टी कला से जुड़ना चाहते है, उन्हे ट्रेनिंग मुहैया काराई जाएगी और रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर पाटन पहुंचे थे, यहां उन्होंने स्विमिंग पूल, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणधीन अधोसंरचना को शीघ्र पुरा करने के लिए कहा और स्विमिंग पूल को अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार 25 ग 50 के स्टेण्डर्ड साईज में निर्मित करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर फूंडा के रिपा संेटर में पहुंचे थ,े जहां पर उन्हे रिपा स्थल पर शुरू होने वाले पशु आहार, तेल पेराई और नर्सरी उद्यम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, जनपद सीईओ श्री मुकेश कोठारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।