छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
वि.स. उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने गले मिल कर दी ईद की बधाई
*छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम केशकाल स्थित ईदगाह पहुंचकर एक दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई। ईद की नवाज अता कर मुस्लिम बंन्धुओं नें अपने परिवार सहित देश की सलामति व अमन चैन भाईचारा वृद्धि के लिए दुआ मांगी। विधायक संतराम नेताम ने कहा है ।कि ईद उल फितर फितर भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिली जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है।*