मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता कौशल्या मंदिर में की पूजा-अर्चनादेश-प्रदेश के लिए मांगा सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद
रायपुर, 24 अप्रेल 2023// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज माता कौशल्या महोत्सव के अवसर पर माता कौशल्या धाम पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की। श्री बघेल ने विश्व के एकमात्र माता कौशल्या मंदिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि और शांति के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया तथा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल माता कौशल्या महोत्सव के समापन कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधित
मुख्यमंत्री ने कहा सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ माता कौशल्या महोत्सव
आज लेजर शो और कैफे का भी किया गया है शुभारंभ, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी सुविधाएं
चंदखुरी के विकास के लिए राज्य सरकार अनेकों कार्य कर रही है
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में
राम वनगमन पर्यटन परिपथ के निर्माण, विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
मंदिर परिसर के उन्नयन से यहां लोगो का आना-जाना बढ़ा है।
पूरे देश में छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है जो मानस गान का आयोजन करता है और रामायण मंडलियों को सम्मान राशि भी दी जा रही है।