रायगढ़: मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने किया लोगों को जागरूक
शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिनों एवं मितानिन प्रशिक्षकों को मलेरिया उन्मूलन के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
स्वास्थ्य विभाग ने मनाया मलेरिया दिवस
रायगढ़, 26 अप्रैल 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की उपस्थिति में आज स्थानीय जिला कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि 25 अप्रैल 2023 को रायगढ़ जिले के समस्त विकासखंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन के तहत जनसामान्य को संदेश के रूप मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव के बारे में बताकर जागरूक किया जा रहा है। इस वर्ष भी शासन से थीम प्राप्त हुआ जिसको मुख्य रूप से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मलेरियन उन्मूलन के लिए चलाए गए अभियान के कारण 2017 से 2021 के बीच साल दर साल मलेरिया के प्रकरणों में 75 से 79 फीसदी की कमी आई है। छ.ग. राज्य अब मलेरिया उन्मूलन की स्थिति में दूसरे वर्ग के राज्य की सूची में आ गया है।
रायगढ़ जिले में भी निरंतर मलेरिया प्रकरणें में वृहद् कमी पाई गई है। विगत कई वर्ष पहले विकासखंड धरमजयगढ़ व लैलूंगा का वार्षिक परजीवी सूचकांक अधिक हुआ करता था। अब वह नीचे आ गया है। ग्लोबल स्ट्रेटनिक एक्शान प्लान के बारें में बताया गया कि 2025 तक कम से कम 75 प्रतिशत मलेरिया केस इसीडेंस कम है और 2030 तक 90 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आज विश्व मलेरिया दिवस पर शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिनों एवं मितानिन प्रशिक्षकों को मलेरिया उन्मूलन के बारे में विस्तृत जानकारी बतायी और मलेरिया नियंत्रण पर रोकथाम एवं बचाव के बारे में अवगत कराया कि अपने घर एवं आस पास पानी जमा होने न दें, पानी जमा होने वाले स्त्रोतो को नष्ट करें, जमे हुए पानी में जला हुआ मोबिल आयल अथवा मिटटी का तेल अवश्य डालें, फूल आस्तीन का कपड़े पहनना चाहिये, मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, मच्छर से बचने के लिए नीम के पत्ते धुँआ करना चाहिए ताकि वयस्क मच्छर आसपास न रहे। बायो लार्वी साइड का भी प्रयोग करना चाहिए जिससे लार्वा खत्म हो जाए। इस कार्यक्रम के आयोजन में सी.पी.एम श्री पीडी बस्तिया, एफएलए प्रीती शर्मा, अंजू पटनायक, प्रभारी मीडिया अधिकारी उमा महंत एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।