टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की बेहतर तैयारियाँ की जाएँ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री निवास पर 2 मई को होगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
भोपाल(IMNB).मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 2 मई को मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 12 बजे से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में भोपाल शहर की 1100 लाड़ली बालिकाएँ एवं 500 अभिभावक मौजूद रहेंगे। सीहोर, विदिशा, राजगढ़, एवं रायसेन जिले से 100-100 लाड़ली बालिकाएँ शामिल होंगी। इस तरह 2000 प्रतिभागी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की बेहतर तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय समत्व भवन से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला-बालविकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी फ्रेण्डली घोषित ग्राम पंचायतों को पुरस्कार वितरित करने सहित लाड़ली लक्ष्मियों को आश्वासन प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी गरिमामय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव किया जाए। शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर-पोस्टर से प्रचार-प्रसार हो। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं अन्य संचार माध्यमों द्वारा भी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।