छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
सरकारी कर्मचारी के जीपीएफ़ खातों की त्रुटि निराकरण के लिए 4 दिवसीय शिविर शुरू
महालेखाकार के कर्मचारी कर रहे त्रुटि सुधार
आज के शिविर में उप कोषालय सरायपाली से संबंधित कर्मचारियों की करा सकते त्रुटि सुधार
महासमुंद 2 मई 2023/ ज़िले के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के सामान्य भविष्य निधि खातों में त्रुटियों के निराकरण एवं संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आज सोमवार 1 मई से चार दिवसीय शिविर जिला कोषालय महासमुंद में शुरू हो गया। महालेखाकार कार्यालय के कर्मचारी शिविर में रहकर जीपीएफ़ त्रुटि संबंधी समस्याओं का निराकरण कर रहे है। यह शिविर गुरुवार 4 मई चलेगा।
ज़िला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी.वर्मा ने बताया कि आज पहले दिन महासमुंद ब्लॉक के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के सामान्य भविष्य निधि खातों में त्रुटियों के निराकरण 18 प्रकरण आए।जिसमें 15 प्रकरण पंजीबद्ध किए 3 प्रकरण में संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने कहा गया। कल मंगलवार 2 मई को उप कोषालय सरायपाली से संबंधित कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खातों में त्रुटियों के प्रकरणों के निराकरण किया जाएगा। वही 3 मई को उप कोषालय पिथौरा और 4 मई को उप कोषालय बाग़बाहरा विकासखंड के के अन्तर्गत आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिला कोषालय में आकर कर्मचारियों की जीपीएफ़ त्रुटियों दूर करा सकते है। उन्होंने सभी डीडीओ से अपील की कि वे शिविर में अकार अपने कर्मचारियों की जीपीएफ़ त्रुटि संबंधी समस्याओं का निराकरण करायें । जिले के कर्मचारियों से अपील की है त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर निराकरण करवा सकते हैं। यदि किसी कर्मचारी के सामान्य भविष्य निधि खाते में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो वे त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर निराकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि त्रुटि सुधार के लिए दस्तावेज संबंधित डीडीओ से सत्यापित होना अनिवार्य है। यह चार दिवसीय शिविर पूर्वाह्न 11ः00 बजे से आयोजित होता है।