महायोगी गुरु गोरक्ष नाथ का प्रकट उत्सव सोनपुरी गोरक्ष नाथ मंदिर में मनाया गया
0 योगी भृगु नाथ विशेष संवाददाता
गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी सागर में वैशाख पूर्णिमा शुभ अवसर पर शंभू यति गुरु गोरक्षनाथ भगवान का प्राकट्य उत्सव अवधूत योगी परम पूज्य यतींद्र नाथ जी महाराज के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में गुरु गोरक्षनाथ भगवान का पूजन धूने का पूजन एवं हवन कर संपूर्ण विश्व के कल्याण एवं सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के नाथ भक्त योगी संप्रदाय के लोग अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए प्रातः काल से ही पहुंचकर पूजन एवं हवन कार्य में सम्मिलित हुए सभी भक्तों को महा आरती के बाद गुरु गोरक्षनाथ का प्रसादी हलवा विशेष कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री चोलेश्वर नाथ योगी श्री धनेश्वर नाथ महंत श्रवण गिरी गोस्वामी रामनाथ हलधरनाथ त्रिलोचन नाथ रघुनाथ दौलत नाथ टांकेश्वर नाथ नारायण नाथ हेमंत नाथ वकील भीष्म नाथ प्राणनाथ रघुनाथ महेंद्र नाथ मुकेश नाथ राघव नाथ पितअंबरनाथ सुरेश नाथ मस्त नाथ बबलू नाथ येमेंद्र नाथ वेदनाथ योगेश नाथ रज्जू नाथ नवरंग नाथ वीर बंक नाथ अनंतनाथ रुद्रनाथ सहित बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित थी कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग श्री गोविंद नाथ श्री रूपेंद्र नाथ भारत नाथ योगी डमरु नाथ राजू नाथ सरयू नाथका रहा है। मौसम खराब होने के कारण 5 मई को केवल पूजन हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ भंडारा सम्मेलन सम्मान एवं शोभायात्रा का विशेष कार्यक्रम 10 मई को यथावत संपन्न होगा