छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेशलेख-आलेख

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की बेबाक कलम…कांग्रेस दौड़ में फिलहाल आगे है भाजपा भी पीछे-पीछे भागे है कांग्रेस विक्ट्री लाईन को लांघती दिख रही है भाजपा थोड़ा हांफती दिख रही है

छत्तीसगढ़ में बेहद चैंकाने वाली घटनाएं हो रही हैं। बड़े-बड़े छापे पड़ रहे हंैं। बड़े-बड़े लोग ईडी और इंकम टैक्स के घेरे में आ रहे हैं। ये छापे किसी राजनैतिक मकसद से पड़ रहे हैं ऐसा हण्ड्रेड परसेन्ट नहीं कहा जा सकता और ऐसे ही जिनके यहां जांचें हो रही हैं वे भी हण्ड्रेड परसेन्ट इनोसेन्ट हैं ये भी नही कहा जा सकता। दोनों ही तरफ कुछ न कुछ घालमेल तो है। इसलिये भाजपाईयों को ये कहने का मौका मिल जाता है कि देखो कितने करप्ट हैं। और कांग्रेसी ये कहते फिर रहे हैं कि डराने के लिये चुनाव में हराने के लिये सरकारी छापामार संस्थाओं को सहारा लिया जा रहा है।

फिलहाल कांग्रेस रेस में आगे दिख रही है लेकिन अंतिम क्षणों में भाजपा बेहद जोर लगाकर टक्कर दे देगी इसकी संभावना भी बनती है। ये अनुभव से कहा जा सकता है। कर्नाटक में ही देख लें। ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है।

मीडिया में जिसकी जिससे सैटिंग है
वो कर रहा उसके लिये बैटिंग हैं

जिन पत्रकारों की जिस पार्टी से सैटिंग है वे उस के लिये बैटिंग कर रहे हैं। हमेशा ही करते हैं। ये कोई नयी बात नहीं है। लेकिन कर्नाटक के मामले में बड़ी असमंजस की स्थिति है। क्यांेकि छोटे-मोटे पत्रकार तो इकतरफा चलते हैं। पूर्ण वफादारी और ईमानदारी के साथ। चाहे कीमत वसूलकर या फिर आस्था के साथ। लेकिन बड़े चैनल देख-समझ कर  समीक्षा कर रहे हैं। कहीं छवि को धब्बा न लगे। इसलिये थोड़ा सा बैलेंस करके चल रहे हैं। सैटिंग तो कर रखी है मगर सैटिंग दिखनी नहीं चाहिये। देश वासियों के पल्ले ही नहीं पड़ रहा कि कर्नाटक मे ंकौन सा नाटक चलेगा।

भाजपा प्रवक्ता ने दिलाया याद
के कहां से आया लव जिहाद

बेहद दर्दनाक फिल्म ‘द केरला सटोरी’ पर बैन के लिये एक मुस्लिम संगठन जमियम उलेमा ए हिंद सुप्रीम कोर्ट गया जहां से उसे वापस भेज दिया गया और हाईकोर्ट जाने की सलाह दी गयी।
जान लें कि अच्युतानंद वामपंथी पूर्व मुख्यमंत्री का बयान है कि ‘केरला अगले 20 साल में इस्लामिक स्टेट बन जाएगा। सुधाशूं त्रिवेदी के अनुसार केरला हाईकोर्ट ने भी सबसे पहले लव जिहाद का उल्लेख किया था। केरल एसटीएफ ने भी ऐसे 5 हजार मामलों का सर्वे किया और अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये लव अफेयर नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है।

फिल्म में केरल की लड़कियों पर अत्याचार के 32 हजार केस बताए गये थे जिसका काफी विरोध हुआ। लेकिन ये कहा जा रहा है कि केस बहुत सारे हैं और पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखती और कार्यवाही भी नहीं करती। हालांकि प्रश्न संख्या का नहीं है। एक भी लड़की हो तो उसके साथ भी अत्याचार क्यों होना चाहिये ?

एक बात और वहां के क्रिश्चियन भी लव जिहाद से त्रस्त हैं। एक चर्च के विशप ने भी लव जिहाद की शिकायत की थी। इस पर अंकुश के लिये क्रिश्चियन कम्यूनिटी की संस्था है ‘कासा’। ये संस्था लगातार लड़कियों को लव जेहाद से बचाने के लिये काम करती है।

अभिनेत्री गायत्री अय्यर के अनुसार ऐसे किसी केस में पुलिस के पास जाने पर  लड़की की तरफ से केवल उसके मां-बाप और दो-चार रिश्तेदार आते हैं जबकि  लड़के की तरफ से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में, बाईकस् मे हजारों लोग आ जाते हैं। ऐसे में पुलिस दबाव में आ जाती है, लाचार हो जाती है कार्यवाही करने में।

एक और मानहानि

आरएसएस के कर्णधार राम माधव ने जम्मू-काश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान पर संघ की मानहानि के लिये मामला दायर किया है। मलिक ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि ‘जब वे राज्यपाल थे तो आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने दो फाईलों को निपटाने के लिये रिश्वत की पेशकश की थी। राम माधव का कहना है कि सत्यपाल मलिक ने राजनीति में जीवन्त बने रहने के लिये ऐसा बयान दिया है जो सर्वथा असत्य है। एक हरियाणवी ने अपने ठेठ अंदाज में कहा ‘रे! सत्यपाल क्या मति भ्रष्ट हो गयी है थारी… ऊल जुलूल बक रियासी। एक तो झूठ वो भी ऐसे लोगों के लिये जिनका भविष्य उज्जवल है। जिसका खाया उसका ही बजा रहा है रे नासमझ… ।

जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक

mo. 9522170700
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button