बोर्ड परीक्षाओं में दिव्यांग बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : शासकीय दृष्टि एवं श्रवण दिव्यांग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मठपुरैना का शत्-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
रायपुर, 12 मई 2023/ शासकीय दृष्टि एवं अवण दिव्यांग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मठपुरैना, रायपुर के दृष्टि एवं श्रवण दिव्यांग विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10 मई को जारी रिजल्ट में दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इन बच्चों ने साबित किया है कि मेहनत और हौसलों के आगे शारीरिक अक्षमता बाधा नहीं बनती।
गौरतलब है कि राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा मठपुरैना में मूकबधिर और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को रहने, खाने के साथ शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है।
कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 31 विद्यार्थी शामिल हुए, इसमें से 28 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। श्रवण दिव्यांग छात्र श्री दिवाकर पटेल 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 37 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 31 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमें छात्र पिताम्बर बजारे ने 73 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री अमित कुमार त्रिवेदी एवं अधीक्षिका श्रीमती जी. सीता वर्मा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती वर्मा बच्चों की लगातार कड़ी मेहनत को सफलता का श्रेय दिया।