आमाबेडा क्षेत्र के कई गावो मे आज भी बिजली सडक से वंचित
0 राजेश कुमार अंतागढ़ से
आमाबेडा(कांकेर) उप तहसील मुख्यालय आमाबेडा के अन्तर्गत अन्दरूनी के कई गाव बिजली सडक से वंचित है शासन प्रशसान से कई बार आवेदन निवेदन के बाद भी समस्या का समाधान नही हुई ।
आपको बता दे की नव गठित ग्राम पंचायत मतला आ के आश्रित वन ग्राम मानकोट मे लगभग 55 से 60 परिवार है मानकोट मे बसे लगभग40 से 45 वर्ष होगा लेकिन आज तक इस वन ग्राम बिजली नही पहुची है ।इस ग्राम मे भाजपा के कार्य काल मे सौर्यउर्जा शोलर लगा था ये भी खराब होने के कारण ग्राम वासी अंधेरो मे रात काटते है। जबकी इस गाव से लगे गोर्गापाल महज 400 से 500मीटर दुरी पर विद्युत लागि हुई है। इस सम्बंध मे वर्तमान विधायक अन्तागढ़ को शिकायत करने पर विधायक ने निर्देश पर भानुप्रतापपुर से विधुत विभाग के अधिकारी स्थल निरिक्षण करने आये अधिकारियो ने झुठा अश्वशान देकर चले गये ।साथ इस ग्राम मे पहुचने के लिये सडक की सुविधा नही है ये गाव मुल पंचायत मतला 4किलो मीटर दुरी पर है लोगो को आने जाने मे परेशानिया हो रही है।
इसके अतिरिक्त नवीन पंचायत आलानार के आश्रित ग्राम वडगेह नार किलेनार मण्डनार हलाई नार के माड़ पारा मे भी कई वर्षो से विद्युत नही है।
एवं ग्राम पंचायत आलानार से किलेनार माडानार वडगेहनार सडक सम्पर्क से कटे हुये है इन गावो तक पहुचने के लिये पकडन्डी राह से आना जाना करते है।।