Shiv सेना निकालेगी छत्तीसगढ़ जोड़ो यात्रा चंद्र मौली मिश्र
धमतरी, शिवसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में निकाली जा रही” छत्तीसगढ़ जोड़ों यात्रा” की तैयारी के परिपेक्ष में शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा किया जा रहा है। एवं शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा धमतरी पहुंचे। जहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में एक ही पार्टी है ।शिवसेना है जो आम जनता के हक और अधिकार के लिए लड़ती है ।बाकी तमाम दल वोट की राजनीति के लिए राजनीति करते हैं ।जबकि शिवसेना 80% समाज सेवा और 20% राजनीति के तहत कार्य करते हुए तमाम समाज उपयोगी, जन उपयोगी कार्य करती है ।आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य में शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के आम जनता को जोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ जोड़ो यात्रा निकाला जा रहा है जिसका उद्देश्य भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अन्याय, अत्याचार, शोषण मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य होगा ।और इस हेतु शिवसेना द्वारा गांव गांव में जन जागरण प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आम जनता को शिवसेना के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए उन्हें शिवसेना से जोड़ा जाएगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु आम छत्तीसगढ़ी जनता को जागृत किया जाएगा इस हेतु शिवसेना कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आम जनता को जागृत करें ।और आने वाले कार्यक्रम एवं विधानसभा चुनाव में प्रदेश के शिवसेना उम्मीदवार को सफल बनाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे। देव कुमार नागेश शिवसेना धमतरी