छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कंचनपुर (कोटा विधानसभा) में लगाई जन चैपाल

कोटा प्रवास के दौरान नवीन मण्डी भवन एवं नवागांव सलखा सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन।

बिलासपुर 23 मई 2023। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव आज कोटा विधानसभा के प्रवास पर रहे, प्रवास के दौरान कोटा मण्डी के नवीन कार्यालय निर्माण हेतु मण्डी प्रांगण में भूमिपूजन समारोह में भाग लिया। वही सलखा नवागांव पहुँचकर 1.87 करोड़ की लागत से बनने वाले नवनिर्मित सड़क हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पश्चात् अटल श्रीवास्तव कंचनपुर ग्राम के गोड़पारा पहुँचकर जनता के बीच जन चैपाल लगाई। जन चैपाल के दौरान बड़ी संख्या में गोड़पारा एवं ग्राम पंचायत की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी। सरपंच उमराज धु्रव, उपसरपंच सलीम खान, मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला के उपस्थिति में अटल श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समूह से भूपेश बघेल सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। सभी लोगों ने योजनाओं को लेकर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। जन समूह ने सामूहिक रूप से नल-जल योजना के ठेकेदार की शिकायत की नल जल योजना की पाईप बिछाने के लिए ठेकेदार ने बिना ग्राम पंचायत के सहमति के पूरी सड़क खोद डाली और सड़क के मध्य में पाईप लाईन बिछा दिया। कुछ महिलाओं ने विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन की पात्रता होने के बाद भी पेंशन में नाम नहीं शामिल होने की शिकायत की, जिसका निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। एस.डी.एम. कोटा, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. को तत्काल आदेशित कर कार्ड बनवाने को कहा गया।
कार्यक्रम में पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, उपाध्यक्ष अश्विनी उदेश, सदस्यगण कुलवंत सिंह, लाला निर्मलकर, सुभाष अग्रवाल, मोती पैकरा, श्रीमती आशा सिंह, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप, वरिष्ठ जन सुरेश सिंह चैहान, संतोष गुप्ता, सतीश जोशी, माया मिश्रा, सोनू मानिकपुरी, ए.के राय, अमित गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, रिंकू दीक्षित, जनपद सदस्य धर्मेंद्र देवांगन, अफजल खान, नवागांव सरपंच समलेश्वरी तंवर, सुखीराम जायसवाल, गवाहिल यादव, दामोदर सिंह क्षत्री, आशीष मिश्रा, आर.डी. गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अटल श्रीवास्तव ने प्रवास के दौरान एस.डी.एम. कोटा हरिओम द्विवेदी, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. युवराज सिंह, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा को प्राप्त शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही एवं विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button