अंबाती रायुडू के बाद धोनी के साथी सहित कई दिग्गज ले सकते हैं संन्यास, 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी भी लिस्ट में
नई दिल्ली (IMNB). दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वे अभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और सीएसके से लेकर मुंबई इंडियंस तक की ओर से आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं. वे कुल 14 सीजन में उतरे और 5 आईपीएल के खिताब जीते. आज वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम मैच में टाइटल जीतकर चैंपियंस वाली विदाई चाहेंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल बारिश के चलते 29 मई को खेला जाएगा. 37 साल के रायुडू 2010 से टी20 लीग में उतर रहे हैं. वे अब तक 203 मैच में 4329 रन बना चुके हैं. एक शतक और 22 अर्धशतक ठाेका है. रायुडू के बाद कई और दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं.
दिनेश कार्तिक: 37 साल के दिनेश कार्तिक के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद आईपीएल 2023 भी कुछ खास नहीं रहा. वे टी20 लीग के 16वें सीजन में 13 मैच में सिर्फ 140 रन ही बना सके. 30 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा. वे 2008 से टी20 लीग में उतर रहे हैं. यह उनका अब तक का टी20 लीग में सबसे खराब प्रदर्शन है. वे धोनी के साथी भी कहे जाते हैं, क्योंकि कार्तिक भी उनकी तरह विकेटकीपिंग करते हैं.
इशांत शर्मा: 34 साल के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को आईपीएल में 2021 के बाद 2023 में खेलने का मौका मिला. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. इशांत को 8 मैच में मौका मिला और उन्होंने 10 विकेट लिए. वे ओवरऑल टी20 लीग में अब तक 101 मैच में 83 विकेट ले चुके हैं. वे भी पहले ही सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग में उतर चुके हैं. वे 100 टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
अमित मिश्रा: 40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से उतरे और 7 मैच में 7 विकेट लिए. वे आईपीएल में हैट्रिक लेने का कारनामा भी चुके हैं. उनके रिकॉर्ड की बात करें, तो वे इंडियन प्रीमियर लीग के 161 मैच में 173 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ओवरऑल टी20 में उनके नाम 279 विकेट हैं.
एमएस धोनी: 41 साल के एमएस धोनी का भी यह अंतिम सीजन हो सकता है. माही भी अगले सीजन में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है. उन्होंने कहा कि वे दिसंबर में होने वाले ऑक्शन से पहले इस पर फैसला लेंगे. 2008 से टी20 लीग में उतर रहे महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं. वे सीएसके को 4 बार चैंपियन भी बना चुके हैं.
.