छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बेमेतरा: कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की शेष आंकड़े को ऑनलाइन अपलोड करने के दिए निर्देश

स्कूल खुलने में दो सप्ताह शेष, मरम्मत और निर्माण कार्य शीघ्र करें पूर्ण – कलेक्टर
बेमेतरा 31 मई 2023-कलेक्टर श्री पदम सिंह एल्मा ने आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों की समीक्षा की और जिला स्तर के अधिकारियों को समय सीमा के तहत लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा।
उन्होंने सर्वप्रथम जनचौपाल में प्राप्त आवेदन के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार समय-सीमा के भीतर उन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किए कि जनचौपाल में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें एवं शिकायतों के निराकरण पश्चात शिकायतकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें साथ ही लंबित दिवसों की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए उसे निराकृत करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में आगामी शिक्षा सत्र के संचालन के संबंध में जानकारी ली और स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक संसाधनों को स्कूल खुलने के पहले ही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सभी एसडीएम को स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय प्रारंभ होने में महज दो सप्ताह का समय ही शेष है, जिसे देखते हुए संबंधित अधिकारी स्कूलों के मरम्मत और निर्माण कार्य एजेंसियों से समन्वय कर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सापयोगी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला चिकित्सालय में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने, जनरेटर की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं मरीजों के परिजन हेतु शुलभ शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सालय परिसर के सड़क किनारे नाली निर्माण हेतु ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य को त्वरित रूप से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जिले में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और हितग्राही मुलक योजना कों जिले के कोने कोने तक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में जल जीवन अभियान के तहत जिले के अंदरूनी गांवों तक स्वच्छ जल की पूर्ति करें। जलापूर्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। इस अभियान के तहत सभी अधिकारी जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के तहत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति एवं चिकित्साकीय शिविर के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सीएसी एवं पीएससी में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन करें और शिविर में पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को जिले के सभी गोठानों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
जिलाधीश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को जिले के ग्राम पंचायतों की जर्जर सड़कों का मरम्मत एवं नवीन सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिव्यांगों को निराश्रित निधि के तहत उनको लाभ देने की बात कही साथ ही पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में पूर्ण हुए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों को पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन जिन विकासखंडो के ग्राम पंचायतों के आंकड़े शेष है उन्हें तुरंत ही पोर्टल पर अपलोड कर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करें।
तत्पश्चात जिलाधीश ने उद्यानिकी, कृषि, आदिवासी विकास विभाग, श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, मंडी, सहकारिता, जनसंपर्क विभाग, मत्स्य विभाग आदि से जिले में हो रहे कार्य की प्रगति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का स्थाई जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, नवनियुक्त अपर कलेक्टर छन्नू लाल मारकण्डे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा विश्वास राव मस्के, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, बेरला युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, भूपेन्द्र जोशी, हीरा गवर्ना, पिंकी मनहर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button