छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश

गेम खेलने के लिए नहीं दिया मोबाइल, बहन ने कर दी छोटे भाई की गला दबाकर हत्या

फरीदाबाद में 10वीं की छात्रा ने 12 साल के भाई की हत्या कर दी। आरोप है कि गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिलने पर छात्रा ने गला दबाकर भाई की हत्या कर दी। मृतक पांचवीं क्लास में पढ़ता था। 

हाइलाइट्स

  • 15 साल की बहन ने की 12 साल के इकलौते भाई की हत्या
  • गेम के लिए मोबाइल न मिलने पर गला दबाकर की हत्या
  • भाई फोन में खेलता रहता था, बहन को फोन नहीं मिलता था

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहलाने वाला सामने आया है। यहां गेम के लिए मोबाइल न देने पर 10वीं की छात्रा ने 12 साल के भाई की हत्या कर डाली। पुलिस से पूछताछ में आरोपी छात्रा ने कहा कि माता-पिता भी भाई को ही अधिक समय के लिए मोबाइल देते थे, इसलिए गुस्सा आ गया था। शहर के कोलीवाड़ा में 15 साल की नाबालिग लड़की ने मंगलवार को गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिलने पर 12 साल के अपने इकलौते भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। किशोरी दसवीं की छात्रा है, जबकि उसका भाई पांचवीं क्लास में पढ़ता था।

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग बहन को लगता था कि मां-बाप केवल बेटे को प्यार करते हैं, उसे प्यार नहीं करते। इसलिए उसे ही गेम खेलने के लिए मोबाइल देते हैं। सिटी थाना पुलिस के अनुसार मूलरूप से यूपी के जिला औरैया स्थित ककोड़ गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कोली वाड़ा मोहल्ला में रेंट पर रहते हैं। दोनों पति-पत्नी फरीदाबाद की अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं।

घर पर लगी हुई थी लोगों की भीड़

दंपति का 12 साल का बेटा पांचवीं में पढ़ता था और 15 साल की बेटी 10 वीं कक्षा की छात्रा है। ये दोनों पैतृक गांव में ही दादा-दादी के पास रहते थे। गर्मियों की छुट्टियों के चलते दोनों 10-12 दिन पहले माता पिता के पास बल्लभगढ़ आ गए थे। पति-पत्नी मंगलवार को रोजाना की तरह सुबह ड्यूटी पर चले गए जिसके बाद दोनों भाई बहन घर पर अकेले थे। शाम को जब वे घर लौटे तो उनके घर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और उनका 12 वर्षीय लड़का बेसुध हालत में बेड पर लेटा हुआ था।

लड़के के गले पर निशान पड़े हुए थे। जिस पर लड़के को तुरंत ईएसआईसी हॉस्पिटल लेकर जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही एसीपी सिटी बल्लभगढ़, थाना प्रबन्धक सिटी सत्यवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लड़के के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज जांच शुरू की।

बहन को लगता था भाई को ज्यादा प्यार करते थे पैरंट्स

डीसीपी राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तो पुलिस को नाबालिक लड़की पर हत्या का शक हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लड़की के परिजन उससे ज्यादा उसके भाई को प्यार करते थे। लड़का फोन में खेलता रहता था और लड़की को फोन नहीं दिया जाता था।

लड़की को कई बार डांट दिया जाता था जिससे उसे लगा कि उसके माता-पिता और परिजन सिर्फ लड़के को प्यार करते हैं उसे नहीं। मंगलवार को माता-पिता रोजाना की तरह ड्यूटी पर गए हुए थे। लड़की ने अपने भाई से फोन मांगा तो भाई ने फोन नहीं दिया और वह फोन से गेम खेलता रहा। जिस पर नाबालिग लड़की ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। नाबालिक लड़की से माता की मौजूदगी पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए नाबालिक लड़की को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश किया जाएगा।

इससे पहले शुक्रवार को ओम एन्क्लेव पार्ट 2 में एक युवती का शव मिला था। आरोप था कि भाई ने बड़ी बहन की गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी है। सामने आया कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने पर बहन अपने भाई को डांटती थी। कहीं इसी के चलते को हत्या नहीं हुई, पुलिस इस ऐंगल से जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button