अजब कबीरधाम गजब कबीरधाम, मामला वन मंत्री के जिले का, 200 मीटर दौड़ में बोल्ट का विश्व रिकॉर्ड टूटा !
फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 ) के लिए लिए जा रहे फिजिकल टेस्ट के दौरान 29 मई दौड़ के जो नतीजे समाने आये है उसने भर्ती प्रक्रिया को संदेहास्पद बना दिया है । जारी रिजल्ट की माने तो फारेस्ट गार्ड बनने आये दो युवाओं ने विश्व रिकार्ड को ध्वस्त कर बोल्ट के रिकार्ड को तोड़ पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया है । हांलाकि मामले के संज्ञान में आते ही जांच टीम गठित की गई है कम्प्यूटर की त्रुटि बताई जा रही है । फिलहाल पीएचसी भर्ती के बाद फारेस्ट गार्ड चर्चा में है ।
प्राप्त जानकारीनुसार फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के रोजाना परिणाम जारी किए जा रहे है 29 तारीख के जारी परिणाम में दो अभ्यर्थियों ने 200 मीटर लंबी दौड़ में 14.7 और 19.6 सेकंड में पूरी की है, जो कि विश्व अभ्यर्थी उर्मिला ने 14.7 सेकंड में रिकॉर्ड टूटने जैसा है। क्योंकि अब 200 मीटर रेस पूरी 200 मीटर विश्व रिकॉर्ड धारी जमैका के धावक उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ सबको अचंभित कर दिया है ।
फारेस्ट गार्ड के 36 पदों पर हो रही सीधी भर्ती में लगभग 41 हज़ार अभ्यर्थी कवर्धा के स्वामी करपात्रीजी स्टेडियम में 4 पालियों में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। हर दिन 1200 अभ्यर्थी को शारीरिक नापजोख और फिजिकल टेस्ट लिया जा रही है।
बीजेपी नेता गौरी शंकर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएम भूपेश सीएम व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह टैग भर्ती पर सवाल खड़े किए है कि नतीजों के मुताबिक विश्व रिकार्ड टूट गया ओलंपिक क्वालीफाई भी हो गए साथ ही फिजिकल टेस्ट के नतीजों को पोस्ट किया है।
हांलाकि मामला उजागर होने के बाद डीएफओ चूड़ामणि सिंह का कहना है कि मानवीय व कम्प्यूटर में तकनीकी खराबी के कारण त्रुटिपूर्ण एंट्री हुई है। भर्ती की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच उपरांत त्रुटि सुधार ली जाएगी। भर्ती की 6 सदस्यीय टीम इसकी जांच कर रही हैं।