सद्गुरु कबीर साहेब का 2 दिवसीय प्रगट उत्सव कल से
रायपुर, 2 जून (हाईवे चैनल)। सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति, आमिन माता महिला मंडल एवं सद्गुरु कबीर नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिवसीय कबीर प्रगट उत्सव कल 3 जून को कबीरधाम अमलेश्वर एवं 4 जून को राजधानी रायपुर में मनाया जाएगा।
सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति के संयोजक प्रशांत शर्मा ने बताया कि 3 जून शनिवार को पूर्णिमा के अवसर पर कबीरधाम अमलेश्वर में कबीर साहेब का प्रगट उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सुबह 9 बजे गुरु महिमा पाठ, 10 बजे से निशान पूजा एवं सत्संग, भजन एवं प्रवचन कार्यक्रम तथा दोपहर 1 बजे गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहेब का आगमन, स्वागत अभिनंदन, चरण बंदगी एवं 3 बजे से सात्विक यज्ञ चौका आरती के पश्चात महाप्रसाद भोजन भंडारा किया जाएगा। वहीं 4 जून को राजधानी रायपुर में कबीर चौक राम नगर एवं विभिन्न मुहल्लों के कबीर कुटियों में गुरु महिमा के पश्चात शोभायात्रा निकलेगी जो बढ़ईपारा होते पुरानी बस्ती, बूढ़ातालाब से आकाशवाणी तिराहा कबीर चौक जाएगी यहां निशान पूजा एवं आरती के पश्चात जीई रोड स्थित शहीद स्मारक भवन में दोपहर 2 बजे से सत्संग, भजन एवं प्रवचन कार्यक्रम आयोजित है जिसमें मुख्य वक्ता गुरु माता सुलक्षणा देवी (दामाखेड़ा) होंगी वहीं महंत राजू दास साहेब का भजन होगा एवं अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन भी होगा। उक्त जानकारी मीडिया परभारी महावीर प्रसाद साहू ने दी है।