आज शाम 7वीं बार रायपुर के महादेव घाट में बनारस की तर्ज़ पर खारुन गंगा महाआरती
आज दिनांक 4 जून 2023 को 7वीं बार रायपुर के महादेव घाट में बनारस की तर्ज़ पर खारुन गंगा महाआरती संपन्न होनी है। दुर्भाग्यवश गत शुक्रवार उड़ीसा के बालासोर में गंभीर रेल दुर्घटना में आहत एवं दिवंगत हुए लोगों के प्रति इस आयोजन में श्रद्धाजंलि व्यक्त की जाएगी एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु हम ईश्वर से कामना करते हैं। करणी सेना परिवार इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है, यथासंभव सहायता करने हेतु भी हम क्रियाशील हैं। आज मैं वीरेन्द्र सिंह तोमर करणी सेना छत्तीसगढ़ की हमारी टीम एवं खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति के समस्त साथियों से यह अनुरोध करता हूँ कि आज की इस महाआरती का सभी पुण्यफल प्रार्थनाओं के माध्यम से हताहतों एवं पीड़ित परिवारजनों तक पहुँचाएँ। प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है हम पीड़ितों से भौतिक रूप में दूर हैं किंतु हम हमारे सम्पूर्ण मनोबल से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु एवं दिवंगत जनों की सद्गति हेतु सकारात्मक ऊर्जा के रूप में वहाँ पहुँच सकते हैं। आरती के पूर्व हम 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे। आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस महाआरती में उपस्थित होवें और इस जनकल्याणकारी आयोजन का अंग बनें। हर हर महादेव । जय खारुन गंगा मैया ।। आपका बेटा/भाई वीरेन्द्र सिंह तोमर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना छ.ग.