छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

रक्तदान शिविर हुआ सपन्न, रक्तदान करने नारी-शक्ति सहित लोगों में दिखा उत्साह, 51 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

0 ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
अंतागढ

*आम नागरिक से लेकर बीएसएफ के जवान, पत्रकार, शिक्षक एवं दलगत राजनीति से हटकर विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोगों ने किया रक्तदान

*स्वास्थ्य विभाग की चार महिला कर्मचारियों सहित 8 लोगों ने भी किया रक्तदान*

अंतागढ़ : आज अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिसमें लोगो में भारी उत्साह देखा गया। पहली बार इस शिविर में महिला शक्तियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। आम नागरिकों से लेकर शिक्षक, अधिकारी, बीएसएफ के जवान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व दलगत राजनीति से हटकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया ।
रक्तदान शिविर में लक्ष्य के अनुरूप कुल 51 लोगों ने अपना रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग अंतागढ़ से 4 महिला कर्मचारी श्रीमती एम. भगवती बीडीएम, बसंती सर्फे स्टाफ नर्स, जितेश्वरी यादव स्टाफ नर्स, तारिका पटेल सेकंड एएनएम, सहित कूल 8 अधिकारी कर्मचारी ने रक्तदान किया। शिक्षा विभाग से प्रवीण चतुर्वेदी एबीईओ सहित कूल 3 शिक्षक नंद किशोर आड़े, परमानंद पाल, राकेश शुक्ला शिक्षक, बीएसएफ के कुल 9 जवान, जनपद सदस्य दिलीप बघेल भैसासुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र ज्योत रामटेके, संतराम सलाम आम आदमी पार्टी सहित 4 सदस्य, बंटी ठाकुर भाजपा प्रतिनिधि, नगर पंचायत पार्षद एवं मीडिया से अखिलेश श्रीवास्तव, तथा अंतागढ़ क्षेत्र के अन्य रक्तदाता रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में माननीय कैबिनेट मंत्री कावासी लखमा एवं विधानसभा अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग जी ने उपस्थित होकर रक्त दानदाताओं को प्रोत्साहित एवं बधाई देने पहुंचे थे।

रक्तदान शिविर की तैयारी में विशेष रूप से नीता जुर्री एलएचव्ही एवं पुष्पलता सूर्यवंशी एमएलटी अंतागढ़ का विशेष योगदान रहा। वहीं शिविर का सफल संचालन में किशोर कुमार कुलदीप मासबरस , राजेश कौशल (निजी चिकित्सक व मीडिया प्रतिनिधि) एवं जफर खान युवा समाज सेवी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में जिला चिकित्सालय कांकेर से डॉ अखिलेश गायकवाड़ जूनियर रेसिडेंट एवं रवीशंकर सिंह प्रभारी ब्लड बैंक के साथ उनके टीम उपस्थित रहे। उक्त शिविर में स्वास्थ विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके रामटेके, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके संभाकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष नेताम, डॉ युगल किशोर लांझे, डॉ सुकेश वड्डे, डॉ सुधीर पटेल, बीपीएम नोमेत गावड़े, बीईटीओ रोहित मरकाम, एवं केके सिन्हा (नो.मि.का.) सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी का संपूर्ण योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button