अंतागढ़:-ब्लांक के ग्राम पंचायत आमाबेड़ा में जिलास्तरीय जनचौपल का आयोजन किया गया
0ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
आमाबेड़ा में जिलास्तरीय जनचौपाल में कांकेर कलेक्टर व क्षेत्रीय विधायक नाग उपस्थित हुए।
आमाबेड़ा में आज गुरूवार को जनचौपल का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग जी और जिला कलेक्टर डां प्रियंका शुक्ला समेत जिले से लेकर ब्लॉक स्तर के तमाम विभागीय आला अफसर मौजूद रहे इस जनचौपल के कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने शासन की योजनाओं एवं जनचौपल से जुडी अपनी बातें रखी ।साथ ही आस पास क्षेत्रों से आये सैकड़ों कि संख्या में नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं को विभाग के अफसरों के समक्ष रख कर निराकरण करने की मांग की साथ ही तंपती धूप में ग्रामीण दुर दराज से इस जन चौपल में पहुंचे थे जिसमें विधायक नाग ने तमाम विभाग के आला अफसरों को मौके पर निदेशित किया कि प्राप्त समस्त समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करने कि बात कही।अनुप नाग ने कहा की आमाबेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए विगत चार वर्षों में निरंतर किए गए प्रयासों के नतीजे से धरातल पर दिख रहा है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोयलिबैडा में बैंकिग सुविधाओं को मजबूत करने के लिये जिला सहकारी बैंक की स्थापना व शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष अंग्रेजी माध्यम स्कुल की घोषणा किया गया,
वहीं पर अंतागढ़ से,आमाबेड़ा सड़क का निर्माण उसेली में नवीन धान खरीदी केंद्र सहित दर्जनों बड़े और छोटे कार्य की धोंषणा किया। वहीं पर डांक्टर रामटेके के द्वारा लोगों को जानकारी दिया गया कि आयुषमान कार्ड से एक वर्ष तक प्रत्येक व्यक्ति का ईलाज किया जाता हैं, साथ हि हर वैंकंति अपना या परिवार का आयुषमान कार्ड बना कर लाभ ले सकता हैं।वहीं कलेक्टर मैंडम भी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर आयुषमान कार्ड बनाने और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने कि बात कही वहीं पर शिक्षा से वंचित दंसवी या बारहवीं पढ़ाई छोड चुं के बच्चों को सरकार के द्वारा चलाए गये प्रशिक्षणों लाभ लेने कि बात कहीं
कृषि विभाग के द्वारा गरिब किसान को सबसिडी के माध्यम से लोन दिए जानकारी की जानकारी दीया गया साथ ही एक किसान को इस शिविर के माध्यम से तीन लाख पच्चास हजार छुंट के आधार पर टैक्टर की चांबी विधायक के द्वारा इस किसान को दिया गया ।इस शिविर में कुंल दो सौ.पच्चास आवेदन प्राप्त हुए जिसमें बारह पंद्रह लौगो का शिविर के माध्यम से निराकरण किया गया है बांकी बच्चे लोगो को उनके समय पर पूर्ण करने की बात कही गयी है।
।