हेल्थ

गर्मियों में त्वचा के लिए होम मेड मॉइस्चराइजर : शहनाज़ हुसैन

गर्मियों ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं । गर्मियों की शुरुआत मतलब स्किन प्रॉब्लम शुरू होना। इसका कारण है बदलता मौसम,  जिसके कारण स्किन में अलग.अलग बदलाव नजर आने लगते हैं।

गर्मियां आते ही कई तरह की त्वचा  संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस मौसम के आते ही  धूल , मिटटी,  तापमान  और  प्रदूषण बढ़ने  त्वचा कुछ ज्यादा संबेदनशील हो जाती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें गर्मियों में भी ड्राई स्किन से परेशान होना पड़ता है। दरअसल ,  बाताबरण  में नमी की कमी के कारण त्वचा  रूखी हो जाती है। इसकी वजह से चेहरा बेजान और मुरझाने  लगता है।

हम गर्मी से बचने के लिए एसी में रहना पसंद करते हैं वहीं एसी बाताबरण में नमी कम कर देता है  जिसकी  वजह से  लोगों को ड्राई स्किन की समस्‍या से जूझना पड़ता  है।

इस मौसम में त्वचा के लिए ज्यादा  देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में लोग अलग.अलग तरीके तलाशने  लगते  हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है की आपकी त्वचा को ठण्डक महसूस हो और त्वचा में नमी बनी रहे जिससे  त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहेगी।
त्वचा  की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर बहुत  जरूरी होता है। इसका इस्तेमाल करने से  चेहरे की  प्रकृतिक  चमक बनी रहती है।  गर्मियों  के मौसम में  ज्यादातर लोग ड्राई स्किन से परेशान होते हैं। इस तरह की स्किन टाइप के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं  लेकिन इन सभी  मॉइश्चराइजर में  केमिकल होता हैऔर चेहरे पर केमिकल लगाने से स्किन पर इसका साइड इफेक्ट होता है। यहां हम बता रहेहैं घर में बनने वाले मॉइश्चराइजर के बारे  में।
ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से स्किन की नमी को बनाए रख सकते हैं।  
एलोवेरा जेल या जूस को रोजाना स्किन पर लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें और सादे पानी से धो लें। यह पिंपल्स,  रैशेज,  खुजली और जलन की समस्या को दूर करने में काफी प्रभावी होता है।
एलोवेरा स्किन को मुलायम रखता है और इसमें  प्रकृतिक हीलिंग गुण होते हैं।
एलो वेरा एक शक्तिशाली प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है और नमी को सील करता है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को भी नर्म करता है और त्वचा को चिकना और चमकदार बनाने में मदद करता है। ये नमी बनाए रखने की क्षमता में सुधार करके त्वचा के सामान्य कार्यों में मदद करता है।   एलोवेरा जेल या रस को बाहों पर लगा कर  20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें। ये  त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा। एलोवेरा जेल और मिनरल वाटर को बराबर मात्रा में मिलाएं और क्रीम बनने तक धीमी आंच पर गर्म करें जब ये ठंडा हो जाए तो इसे एक एयरटाइट जार में स्टोर करें/ आप इसे रोजाना लगा सकते हैं
गुलाब जल और ग्लिसरीन
100 मिली गुलाब जल में एक चम्मच शुद्ध  ग्लिसरीन मिलाएं। एक एयरटाइट बोतल में रखें।  चेहरे और शरीर पर त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए इस लोशन का उपयोग करें /  गर्मियों के दौरानए आप लोशन को ठंडा और ताजा  बनाये रखने के लिए  फ्रिज में रख सकते हैं /यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन को ऑयली बनाए बिना मॉइश्चराइज़ करता है।  
1 चम्मच ग्लिसरीन ,  1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू   के रस का मिश्रण बनाएं और उसे  चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धोलें। इससे  आपकी त्वचा की गंदगी साफ हो जाती है और डेड सेल्स भी खत्म हो जाते हैं।  इससे  त्वचा की मृत कोशिकाएं नष्ट हो जाती है और त्वचा में निखार आ जाता है। ग्लिसरीन,  गुलाब जल और नींबू   का रस एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। यह त्वचा के रूखेपन को कम करता है और त्वचा को निखारने में  मदद करता है। इनमें  मौजूद एंस्ट्रिंजेंट त्वचा के दाग.धब्बों को कम करनें   मदद करता है।
केला और गुलाब जल
एक केले को मैश करें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। केला स्किन को हाइड्रेट,  पोषण और टाइट करता है,  जबकि गुलाब जल टोन और मॉइश्चराइज़ करता है।

बादाम का तेल और दूध
आधा चम्मच शहद में एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। सूखा दूध पाउडर से स्किन को पोषण मिलता है और मुलायम बनाता है। बादाम का तेल भी स्किन को पोषित करता है।दूध में बादाम का तेल मिलाकर पीना त्वचा  और बालों  दोनों के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि इस मिश्रण में विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैंए जो त्वचा को स्वस्थ रखने में और बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
दही
गर्मियों में रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए दही काफी कारगर साबित होता है / आप  दो चमच्च  ताजा  दही चेहरे पर लगा कर इसे पांच मिनट  तक चेहरे की मसाज करें और बाद में साफ ताजे पानी से धो डालें / बेहतर परिणाम के लिए  इसे आप हफ्ते में तीन बार उपयोग कर सकते हैं / दही का इस्तेमाल करने से चेहरे का कालापन दूर होता है और त्वचा का निखार भी बढ़ता है।   इसमें एंटी.बैक्टीरियल और एंटी.इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैंए जो त्वचा में नमी को बरकरार रखने में मदद करते हैं।  
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button