शेयर बाजार ने बनाया नया ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स-निफ़्टी में तेजी

मुंबई (एजेंसी)। आज यानी बुधवार को शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,588.31 के स्तर तक पहुंचा। इससे पहले सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 63,583.07 था जो उसने दिसंबर 2022 में बनाया था। अभी सेंसेक्स 130 अंक से ज्यादा चढ़कर 63,464 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट है।
निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है। निफ्टी का ऑलटाइम हाई 18,887.60 है। ये अभी करीब 40 अंक चढ़कर 18,850 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक, ऑटो से लेकर रियल्टी और मीडिया सेक्टर में तेजी है। हेल्थकेयर, फार्मा और मेटल में गिरावट दिख रही है।
16 साल में 1 हजार से 60,000 पर पहुंच बाजार
25 जुलाई 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के स्तर को छुआ था। 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे तकरीबन 16 साल लगे (6 फरवरी 2006)। लेकिन 10 हजार से 60 हजार तक के सफर को केवल 15 साल में पूरा कर लिया।
कल सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर बंद हुआ था
सेंसेक्स कल यानी मंगलवार को 159 अंक बढ़कर 63,327 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 61 भी अंक की बढ़त रही, और ये 18,816 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट देखने को मिली थी।
कल के कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। पावर और ऑटो इंडेक्स 1% की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मेटल और आईटी सेक्टर में 0.5% की तेजी रही। नहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 82.12 रुपए पर बंद हुआ।
FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 20 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डेटा के अनुसार FIIs ने 1,942.62 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान DIIs ने 1,972.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।