टॉप न्यूज़देश-विदेश
सोमाली नेशनल आर्मी ने अल.शबाब के 13 आतंकवादियों को मार गिराया, कई घायल
मोगादिशू (एजेंसी)। सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) ने दक्षिणी सोमालिया के लोअर जुबा क्षेत्र में एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 13 आतंकवादियों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया। क्षेत्र में दनाब (एलीट फोर्स) कमांडो की 16वीं बटालियन के कमांडर अहमद अब्दुल्लाही नूर ने बताया कि सेना ने विशेष अभियान के दौरान सात एके-47 राइफल बंदूकें और एक आरपीजी सहित कई हथियार बरामद किए।
रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल्लाही ने अभियान के दौरान एसएनए सैनिकों के हताहत होने की संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं की। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों पर हमला करने और अवैध टैक्स वसूलने वाले अल-शबाब आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं। उधर, उग्रवादियों ने भी सुरक्षा बलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हमले तेज कर दिए हैं।