छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री बघेल ने 14 नगर निगम और 44 नगर पालिका के महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रिल पार्क का किया शुभारंभ

सूरजपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर निवास कार्यालय में वर्चुअली दोपहर 12ः00 बजे राज्य के समस्त 14 नगर निगम और 44 नगर पालिका से जुड़कर  UIPA  महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रिल पार्क का शुभारंभ किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाये। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित की है। जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। अब शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। इसका वर्चुअल शिलान्यास आज किया गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रति इण्डस्ट्रीयल पार्क 02 करोड़ रुपए की राशि संबंधित निकायों को प्रदान की जाएगी। सर्विस डिलेवरी को मजबूत करने, नागरिकों को घर बैठे प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। मुझे आशा है कि इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।

यूआईपीए योजना का मूल उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों के लिए रोजगार, उद्यिमिता के माध्यम से अतिरिक्त आय के स्रोत विकसित करना, शहरी सतत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और शहरी क्षेत्रों में कुटीर (कॉटेज) एवं सेवा (सर्विस) उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले आधारित उद्योग क्षेत्र एवं वातावरण विकसित करना है। योजना का क्रियान्वयन राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के माध्यम से किया जाएगा।

जिले से इस वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष खेलसाय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष के. के. अग्रवाल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनिल अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेष गोयल, पार्षद राम सिंह, अजय सोनवानी, गिरधारी, श्रीमती मंजूलता गोयल, गैबीनाथ साहू, संतोष सोनी, संजय डोसी, विरेन्द्र बंसल, प्रतिनिधि पवन कुमार साहू, गिरधारी साह, एल्डरमेन देवदत्त साहू, त्रिलोक मेहता, स्वयं सहायता समूह की एलिस, पूजा सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button