
146 साल पुराने महारिकॉर्ड को बेन स्टोक्स ने किया अपने नाम
नई दिल्ली (एजेंसी)। इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हार जरूर मिली है, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स की पारी ने सबका दिल जीत लिया। बेन स्टोक्स ने अकेले ही इंग्लैंड के लिए आखिरी वक्त तक लड़ाई लड़ी।
इस दौरान उन्होंने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रनों की शानदार पारी खेली। स्टोक्स ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़े। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 45 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। फिर उसके बाद 7वें विकेट के लिए स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर 100 से ऊपर की साझेदारी की जिसे कंगारू टीम को हार का डर सताते लगा। स्टोक्स जब तक क्रीज पर थे तब तक इंग्लैंड को जीत की उम्मीद थी लेकिन जोश हेजलवुड ने उन्हें पवेलियन भेज इंग्लिश फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बेन स्टोक्स का यह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में तीसरा और ओवरऑल 13वां टेस्ट शतक था। स्टोक्स ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने पहले कैमरन ग्रीन के एक ओवर में 24 रन जड़ डाले जो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हैरी ब्रूक एक ओवर में 27 रनों के साथ टॉप पर हैं।