मोदी सरकार ने डॉण् श्यामाप्रसाद के सपने को साकार किया : ओपी चौधरी
रायगढ़। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने जनसंघ की स्थापना करने वाले डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती पर उनका स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके जीवन से जुड़े सिद्धांतों एवं आदर्शो को भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादाई बताते हुए ओपी चौधरी ने उनकी जयंती पर सोशल मीडिया मे जारी संदेश मे मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक को पथप्रदर्शक बताते हुए परम श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया।
मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर मुखर्जी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को मूर्त रूप दिया। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैरिस्टर के साथ साथ महान शिक्षाविद भी थे। इनके जीवन से जुड़ी स्पष्टवादिता की मिशाल देते हुए ओपी ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य करने के दौरान नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की, 1980 में जनसंघ भारतीय जनता पार्टी बन गई।