
ज्योति, अजय कुमार, अब्दुल्ला अबूबकर ने जीते गोल्ड
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को तीन गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते जिसमें ज्योति याराजी का महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ और अजय कुमार सरोज का पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ का खिताब भी शामिल है। राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता अब्दुल्ला अबूबकर ने पुरुषों की त्रिकूद में भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा दांव पर लगे 10 गोल्ड मेडल में से तीन गोल्ड मेडल जीते। ज्योति, अजय कुमार, अब्दुल्ला अबूबकर के स्वर्ण पदकों के अलावा ऐश्वर्या मिश्रा (53.07 सेकेंड) ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में जबकि तेजस्विन शंकर (7527 अंक) ने पुरुषों की डेकाथलॉन में कांस्य पदक जीता। ऐश्वर्या और तेजस्विन दोनों का यह इन स्पर्धाओं में सीनियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला मेडल भी है। वे पहली बार इन स्पर्धाओं में किसी सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
तेजस्विन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में ऊंची कूद में कांस्य मेडल जीता था लेकिन इसके बाद उन्होंने पिछले साल डेकाथलॉन को अपना लिया था। 23 साल की ज्योति ने प्रतियोगिता में भारत को पहलागोल्ड मेडल दिलाया। यह सीनियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका पहलागोल्ड मेडल भी है। उन्होंने फाइनल में 13.09 सेकंड का समय लेकर जापान की दो धाविकाओं टेराडा असुका (13.13 सेकेंड) और आओकी मासुमी (13.26 सेकेंड) को पीछे छोड़ा।