
वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौती है : रोहित शर्मा
नई दिल्ली (एजेंसी)। दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौती है और जिस तरह से चीजें उनकी टीम के लिए रहीं, उससे वह खुश हैं। सोमवार को दूसरे टेस्ट का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे मैच ड्रा हो गया और मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-0 से जीत हासिल कर ली।
रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, हर जीत अलग होती है। वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौती होती है। जिस तरह से चीजें हुईं, उससे खुश हूं। हमने अच्छा प्रयास किया, दुर्भाग्य से हम आज कोई खेल नहीं खेल सके। हम वास्तव में कल सकारात्मक इरादे के साथ उतरे थे। बारिश ने अंतिम फैसला किया। हम काफी आश्वस्त थे। आप जानते हैं कि आखिर में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल है। हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे, जहां हम चाहते थे कि विपक्षी टीम इसके लिए आगे बढ़े। सतह पर ज्यादा कुछ नहीं था। आज कोई खेल नहीं हुआ, यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
रोहित ने शानदार 5/60 के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए मोहम्मद सिराज की भी सराहना करते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज ने बढ़िया गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा, सिराज, मैं उसे करीब से देख रहा हूं। उसने बढ़िया गेंदबाजी की है। उसने इस आक्रमण का नेतृत्व किया है। मैं नहीं चाहता कि कोई भी आक्रमण का नेतृत्व करे। मैं चाहता हूं कि जब गेंद उनके हाथ में हो तो हर कोई नेतृत्व करे। आप चाहते हैं कि पूरी पेस बैटरी जिम्मेदारी ले। भारत की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कप्तान ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले इशान किशन के साथ-साथ विराट कोहली की भी तारीफ की।