कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी आग की लपटें

बिलासपुर। चकरभाठा स्थित कपड़े की दुकान में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। यह चकरभाठा की सबसे बड़ी कपड़े की दुकान थी। आग की लपटें दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं।
घटना की जानकारी लगते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई। देर रात तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही थी।
चकरभाठा के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले किशन टहल्यानी कृष्णा सोसायटी के नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान चकरभाठा की बड़ी दुकानों में से एक मानी जाती है।
गुरुवार की रात लोगों ने दुकान से धुंआ उठते देखा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग भड़क उठी। कपड़े की दुकान में लगी आग की लपटें दो किलोमीटर दूर से दिखाई लगीं।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। इधर आग लगने की सूचना पर आसपास के व्यवसायी भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों की मदद से देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही।
रिहायशी क्षेत्र में दुकान, लोगों में दहशत
कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस की टीम लोगों को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई। वहीं, रिहायशी इलाके के बीच दुकान में लगी आग से आसपास के मकानों में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। इसके साथ ही आसपास के दुकान संचालक भी मौके पर पहुंच गए।
भीड़ के कारण होती रही परेशानी
आग की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके कारण फायर ब्रिगेड और पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर रात पुलिस की टीम ने लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। साथ ही आग को बुझाने के लिए पुलिस ने और दमकल भेजने कहा। साथ ही मौके पर क्रेन बुलवाकर ऊपर से पानी डालने का प्रयास शुरू किया गया।
छह साल पहले भी लगी थी आग
आसपास के लोगों ने बताया कि छह साल पहल 2017 में भी इसी दुकान में आग लगी थी। इस दौरान दुकान दो मंजिला थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वर्तमान में यह दुकान तीन मंजिल है। दुकान के तीनों माले में आग पहुंच गई है। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने प्रयास में जुटी रही।