पीडियाट्रिक सर्जरी के मरीजों को पहले डीकेएस रेफर किया जाए : उप मुख्यमंत्री सिंहदेव
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बुधवार को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की स्वशासी संस्था की प्रबंधकारिणी एवं सामान्य सभा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में स्वशासी संस्था के प्रस्ताव पर जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा रिफर किए जाने वाले पीडियाट्रिक सर्जरी के मरीजों को इलाज के लिए प्रथमतः डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में रिफर करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीकेएस अस्पताल के पीडियाट्रिक ओटी, गैस्ट्रो सर्जरी और न्यूरो सर्जरी ओटी के लिए खरीदे जाने वाले मेडिकल उपकरणों के प्रस्ताव यथाशीघ्र शासन को भेजने कहा, ताकि इनका परीक्षण कर खरीदने की कार्यवाही की जा सके।
उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने बैठक में डीकेएस अस्पताल में वेंडरों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं हाउसकीपिंग, पैथोलॉजी, एमआरडी, मेडिसीन एंड सर्जिकल सप्लाई, डाइट्री सेवा, सिक्योरिटी सर्विस, डायलिसिस सर्विस और लॉन्ड्री सेवा, जिनके टेंडर की अवधि समाप्त होने वाली हैं, उनके लिए नए टेंडर जारी करने को कहा। बैठक में प्रबंधकारिणी एवं सामान्य सभा की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, सचिव पी. दयानंद, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, डीकेएस अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम, रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी और राज्य सभा सांसद श्रीमती रंजीत रंजन के प्रतिनिधि विकास तिवारी भी बैठक में उपस्थित थे।