वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
नई दिल्ली (एजेंसी)। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जी रही है। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेल रहा है। लेकिन टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप और टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कौन-कौन शामिल होगा अभी यह कहना मुश्किल है। भारतीय कप्तान ने कहा कि पहले से ही हम यह नहीं कर सकते है कि किस खिलाड़ी की जगह पक्की है किसकी नहीं। यहां तक मैं यह नहीं कह सकता कि मेरी जगह पक्की है।
इसके अलावा आगामी टूर्नामेंट्स को मद्दे नजर रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की नंबर-4 की चिंता जाहिर की। रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे लिए वनडे में नंबर चार की तलाश बड़ी चुनौती रही है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में हमारे लिए नंबर-4 बल्लेबाज का चयन करना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।