ज्योतिष

आज का हिन्दू पंचांग 

हिन्दू पंचांग 

दिनांक – 14 अगस्त 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – अधिक श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी सुबह 10:25 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – पुनर्वसु सुबह 08:26 तक तत्पश्चात पुष्य
योग – सिद्धि शान 04:40 तक तत्पश्चात व्यतिपात
राहु काल – सुबह 07:53 से 09:30 तक
सूर्योदय – 06:15
सूर्यास्त – 07:132
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:47 से 05:31 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 से 01:07 तक

व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि
विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

मासिक शिवरात्रि : 14 अगस्त 2023

कर्ज मुक्ति हेतु –

हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।

1) ॐ शिवाय नमः
2) ॐ सर्वात्मने नमः
3) ॐ त्रिनेत्राय नमः
4) ॐ हराय नमः
5) ॐ इन्द्रमुखाय नमः
6) ॐ श्रीकंठाय नमः
7) ॐ सद्योजाताय नमः
8) ॐ वामदेवाय नमः
9) ॐ अघोरहृदयाय नम:
10) ॐ तत्पुरुषाय नमः
11) ॐ ईशानाय नमः
12) ॐ अनंतधर्माय नमः
13) ॐ ज्ञानभूताय नमः
14) ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः
15) ॐ प्रधानाय नमः
16) ॐ व्योमात्मने नमः
17) ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:

व्यतिपात योग

समय अवधि : 14 अगस्त शाम 04:40 से 15 अगस्त शाम 05:33 तक

व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल १ लाख गुना होता है । – वराह पुराण

५ चीजों से आयुष्य और आरोग्य बढ़ता है : पूज्य बापूजी

(१) संयम : पति-पत्नी हैं फिर भी अलग रहें, थोड़ा संयम से रहें ।

(२) उपवास : १५ दिन मे एक उपवास करें ।

(३) सूर्यकिरणों का सेवन : रोज सुबह सिर को ढककर शरीर पर कम-से-कम वस्त्र धारण करके ८ मिनट सूर्य की ओर मुख व १० मिनट पीठ करके बैठें । सूर्य से आँखें न लड़ायें ।

(४) प्राणायाम : प्रातःकाल ३ से ५ बजे के बीच प्राणायाम करना विशेष लाभकारी है । यह समय प्राणायाम द्वारा प्राणशक्ति, मनःशक्ति, बुद्धिशक्ति विकसित करने हेतु बेजोड़ है ।

(५) मंत्रजप : मंत्रजप से आयुष्य, आरोग्य बढ़ता है और भाग्य निखरता है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button