छत्तीसगढ़

यह सरकार युवाओं के खिलाफ काम करती है : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायपुर ग्रामीण के भाजयुमों आरंग विधानसभा ने नव मतदाता अभिंनदन समारोह जिला अध्यक्ष फणेन्द्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शराब बंदी को वादा करके आयी सरकार आज गली गली मे शराब बिकवा रही है। यह सरकार युवाओं के खिलाफ काम करती है। पीएससी घोटाला, बेरोजगारी भत्ता मे युवाओं का छल, कोयला घोटाला, रेती दलाली एवं व्यापम घोटाला, के बारे मे बताया.. भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने मोदी सरकार के चल रहे आगामी सभी योजनाओं के बारे मे बताया एवं नवमतदताओं को उनका लाभ कैसे ले सके ये बताया।

सभी वक्तको ने मोदी सरकार के नो साल के उपलब्धियों को नवमतदाताओं के समक्ष रखी। 15 साल के भाजपा सरकार के उपलब्धियों को भी नवमतदाओ के समक्ष रखा। भाजपा के रीती नीति से भी नवमतदाताओं को वक्तओ ने अवगत कराया।

इस समारोह में भाजपा-भाजयुमो के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सासंद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, राष्ट्रीय कार्यसमिती गुंजन प्रजापती,प्रदेश सह प्रभारी वैभव बैंस, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, भाजपा जिला सहप्रभारी डेनिस चद्राकर,भाजपा जिला अध्यक्ष टंकराम वर्मा,भाजपा विधानसभा प्रभारी अनिल पांडेय, जिला महामंत्री द्वय अनिल अग्रवाल, श्याम नारंग, भाजयुमों जिला प्रभारी दीपक बैंस, पूर्व विधायक संजय ढ़ीढ़ी, भाजपा नेता अनुज शर्मा, भाजयुमों जिला प्रभारी शान्तनु शुक्ला, सह प्रभारी समीर फरीकार,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा तम्बोली, कृष्णा वर्मा, नंद साहु , बरातू राम कुर्रे, रॉबिन साहु, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष फणेन्द्र भूषण वर्मा, महामंत्री द्वय गजेन्द्र यादव, गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील जलक्षत्री, स्वाती वर्मा, गोयल भट्ट, हजारों की संख्या मे नवमतदाता व भाजपा-युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button