भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी
मुंबई (एजेंसी)। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई और बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 65,474 पर बंद हुआ।
महंगाई संबंधी चिंताओं के बीच सेंसेक्स इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी समेत ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 137.50 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 65,539.42 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,032.89 अंक तक फिसल गया था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर हरे जबकि शेष 12 के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 30.45 अंक या 0.16 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 19,465 अंक पर बंद हुआ। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को शेयर बाजार बंद थे।
आज इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट का शेयर सबसे अधिक 2.44 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एल एंड टी, मारुति, विप्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस, सन फार्मा समेत 18 कंपनी के स्टॉक तेजी में बंद हुए।
इन कंपनी के शेयरों ने किया निराश
दूसरी तरफ, टाटा सटील के शेयर में सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए।
इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने अगस्त के पहले 15 दिनों में 737 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो फरवरी के अंत के बाद से सबसे कम निवेश है।
देश में खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर पर
इस बीच, देश में खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुद्रास्फीति में वृद्धि निकट अवधि में कॉर्पोरेट आय को नुकसान पहुंचा सकती है।